Gadar 2 Movie Trailer Out: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर देख पाकिस्तान में हड़कंप सा मच गया है। एक बार फिर ट्रेलर में ‘तारा सिंह’ का अंदाज सभी को आकर्षित कर रहा है। गदर 2’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। सभी फैंस इस धमाकेदार फिल्म देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। 11 अगस्त को गदर-2 फिल्म रिलीज़ होगी।
Gadar-2 Trailer: गदर-2 फिल्म के ट्रेलर ने पाकिस्तान में मचाया तहलका, जाने कब रिलीज होगी फिल्म?
Gadar-2 Movie Trailer Out: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर देख पाकिस्तान में हड़कंप सा मच गया है। एक बार फिर ट्रेलर में ‘तारा सिंह’ का अंदाज सभी को आकर्षित कर रहा है। गदर 2’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। सभी फैंस इस धमाकेदार फिल्म देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। 11 अगस्त को गदर-2 फिल्म रिलीज़ होगी।
// यह भी पढ़े //
- 30KM माइलेज के साथ लॉन्च हुई अपडेटेड Mahindra XUV300, जोरदार फीचर्स के साथ कम कीमतों में, जल्द देखें !
- Seema haidar latest news: Pakistan से Bharat आने के बाद इतनी बदल गईं सीमा हैदर (Seema haidar) , देखें 10 तस्वीरों में !
Gadar 2 movie के डायलॉग ने फैंस का जीता दिल!
Gadar 2 movie में एक से एक डायलॉग देखने को मिले हैं। एक डायलॉग जिसमें पकिस्तानी आर्मी ऑफिसर कहता है,“बहुत जुल्म कर लिया तुम लोगों ने हिन्दुस्तान में मुसलमान भाईयों पर, हम उन्हें आज़ादी दिलाएंगे.” इसके जवाब में तारा सिंह का जबरदस्त जवाब,“कैसे आज़ादी दिलाओगे तुम, अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले हिन्दुस्तान में बसने का, तो आधे से ज़्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे भीख भी नहीं मिलेगी।”
Gadar-2 Trailer: गदर 2 फिल्म का धमाकेदार है ट्रेलर, जानिए कौन-कौन निभा रहे हैं किरदार!
फिल्म के ट्रेलर में तारा सिंह के किरदार में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, सकीना के रोल में अमीषा पटेल कमबैक कर रही हैं। गदर’ फिल्म में सकीना के पिता का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी ने विलेन की भूमिका निभाई थी। लेकिन, इस बार गदर 2 में मनीष वाधवा और रोहित चौधरी विलेन के रोल में दिखाई देंगे।
तारा सिंह अपने बेटे जीते और अपनी पत्नी सकीना के साथ मजे से रहता है। लेकिन, उसके परिवार पर संकट तब आता है जब उसका बेटा जीते पाकिस्तान में जाता है। पाकिस्तान के कुछ लोग उसके बेटे को बंदी बना लेता है और फिर….तारा सिंह की पाकिस्तान में एंट्री होती है। और तारा सिंह अपने परिवार की खातिर हर किसी से लड़ जाता है।
Gadar-2 Trailer: पढ़िए, गदर 2 फिल्म के जबरदस्त डायलॉग!
1.कटोरा लेकर घूमोगे, भीख भी नहीं मिलेगी!
पकिस्तानी आर्मी ऑफिसर कहता है,“बहुत जुल्म कर लिया तुम लोगों ने हिन्दुस्तान में मुसलमान भाईयों पर, हम उन्हें आज़ादी दिलाएंगे.” इसके जवाब में तारा सिंह का मुंहतोड़ जवाब,”कैसे आज़ादी दिलाओगे तुम, अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले हिन्दुस्तान में बसने का, तो आधे से ज़्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे भीख भी नहीं मिलेगी।”
2. मेरा बाप तेरे इतने चीथड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा!
पाकिस्तान आर्मी जीते से उसकी आखिरी ख्वाइश पूछते हैं तब जीते कहता है कि,”नमाज पढ़ने जा रहे हैं न आप? तो अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग लेना, मेरा बाप यहां न आए क्योंकि अगर वो यहां आ गया न, तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथेड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा।”