भारत देश में सबसे अधिक बिकने वाली दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी अपनी सबसे चर्चित धांसू बाइक को अपडेट करते हुए काफी कम कीमत पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक नए प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। Hero की यह Superbike अपने दमदार इंजन और धांसू लुक से TVS Apache और KTM को भी टक्कर दे सकती है। इंजन की बात करें तो इसमें 210cc का तगड़ा इंजन देखने को मिल सकता है।
New Hero Karizma: आ गई Hero की धांसू बाइक, माइलेज और जोरदार फीचर्स से तोड़ेगी Apache का गुरूर
यदि आप कोई ऐसी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें एक बढ़कर एक नए धांसू फीचर्स और तगड़ा इंजन देखने को मिले। तो आपको बता दें कि Hero एक जबरदस्त बाइक काफी कम कीमत पर लांच करने वाली हैं। तो Hero की यह सुपर बाइक आपके लिए काफी बेहतर विकल्प बन सकती हैं। New Hero Karizma में आपको एक से बढ़कर एक नए प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है।
hero karizma xmr को हर जगह कट और क्रीज के साथ बिल्कुल नई स्टाइल में लांच किया जाएगा। फीचर की बात करें इसमें एक LED हेडलाइट है जिसके ऊपर एक समायोज्य विंडस्क्रीन है। कंपनी ने फ्रंट की तरफ काफी आकर्षक बॉडी पार्ट्स का भी इस्तेमाल किया है जो देखने में TVS Apache को भी टक्कर देती है।
यह भी पढ़ें; निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ आधी रात को किया जमकर रोमांस, फैंस में मची खलबली
New Hero Karizma के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज
New Hero Karizma में कंपनी की तरफ से 210cc का 4वॉल्व का तगड़ा लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 25.5PS की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो लगभग 48Km/L का माइलेज आसानी से दे सकता है। Hero की यह Superbike अपने दमदार इंजन और बेहतर माइलेज से TVS Apache और KTM को भी पीछे छोड़ देगी।
Hero Karizma Xmr 210 price की कीमत
Hero कंपनी ने इस धांसू बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें से बेस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 1.38 लाख रुपये जबकि टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 1.51 लाख रुपये है। काफ़ी कम बजट सेगमेंट के भीतर ग्राहकों के लिए काफी योग्य विकल्प बनाए हुए हैं जिसमें काफी आधुनिक इंजन स्पेसिफिकेशन का भी इस्तेमाल किया गया है।