Realme C55 Smartphone Price: चीन की सबसे मशहूर स्मार्टफोन कंपनियों में एक Realme की ओर से हर महीने एक से बढ़कर एक प्रिमियम फीचर्स और तगड़ी बैटरी के साथ नए स्मार्टफोन आते रहते हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, Realme स्मार्टफोन कंपनी द्वारा बहुत कम कीमत पर एक धांसू स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है। Realme यह धांसू स्मार्टफ़ोन अपने कंटाप लुक और जोरदार फिचर्स से Iphone को भी टक्कर दे सकता है। Realme के इस धांसू स्मार्टफोन का नाम Realme C55 हैं।
इस स्मार्टफोन में 6.72 inch का Full HD+ LCD display हैं। कैमेरा की बात करें तो इसमें Triple Camera सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 64MP+2MP के तगड़े कैमरे पीछे की तरफ जबकि सेल्फी के लिए आगे की तरफ 8MP का शानदार कैमेरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5000mAH की तगड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो 50W के सुपरचार्जर मात्र 1 घंटे में 100% हो जाती है। Realme C55 बैटरी बैकअप में भी बहुत अच्छा है।
// इसे भी पढ़ें //
Realme C55 Price; कम कीमत में लॉन्च हुआ अब तक का सबसे धांसू स्मार्टफोन, देखे फीचर्स
Realme C55 Smartphone Diaplay की बात करे तो इसमें 6.72-inch का full HD+ LCD Display देखने को मिलता है। जिसमें 90Hz की Refresh Rate और 360Hz की टच सैंपलिंग दर दी गई है। Realme C55 में Media Tech HelioG88 प्रोसेसर देखने को मिलता है।
Realme C55 imternal Storage: सभी के दिलों पर राज करने आया Realme का शानदार स्मार्टफोन जिसके इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमें 8GB रेम और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलता है। साथ ही MicroSD Card Slot के साथ स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
// इसे भी पढ़ें //
Realme C55 Smartphone Camera Quality: आ गया Iphone को टक्कर देने Realme का धांसू स्मार्टफोन जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा देखने को मिल जाता है। Realme C55 Smartphone में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है।
Realme C55 Smartphone Battery Backup: पावर के लिए Realme C55 Smartphone में 50W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। Realme C55 Smartphone में USB टाइप-सी पोर्ट, एक साइड-माउंटेड Fingerprint सेंसर सपोर्ट देखने की मिलता है।
Realme C55 Smartphone Price: Iphone की बोलती बंद करने आया Realme C55, कीमत मात्र 10,999
जी हां दोस्तों आपको बता दें कि Realme C55 में आपको Iphone जैसे बहुत से प्रिमियम फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। Realme C55 Smartphone के 4 जीबी रैम + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 64GB की कीमत 11,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें लगभग 1.50 लाख रुपए की कीमत वाले IPhone 14 Pro Max में दिए जाने वाला डायनामिक आइलैंड फंक्शनैलिटी फीचर दिया गया है। और कंपनी इसे ‘मिनी कैप्सूल’ कह रही है। यह स्मार्टफोन 50W के सुपरचार्जर से मात्र 1 घंटे में 100% हो जाती है। Realme C55 बैटरी कम से कम 24 घंटे तक चलेगी।
// यह भी पढ़ें //