Seema Haider Love Story: पाकिस्तान से अपना प्यार पाने भारत आईं महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है। भारत और पाकिस्तान इन दोनों देशों का हर एक इंसान सीमा हैदर के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की ATS टीम ने सीमा से की पूछताछ और आए कई बड़े खुलासे!
जब से सीमा भारत आई है तब से सीमा पर जासूस होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश की ATS टीम ने सीमा और सचिन से पूछताछ में कई नए बड़े खुलासे किए हैं।
Seema Haider Love Story: फस गई ATS के पूछताछ में सीमा, उगले कई बड़े राज, सीमा है भारत-पाकिस्तान की जासूस ?
Seema Haider Love Story: पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर का नाम आजकल सोशल मीडिया में छाया हुआ है, क्योंकि सीमा हैदर पाकिस्तान में पैदा हुई थी, परंतु अब वह भारत की बहू बन गई है। जहां एक तरफ सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर वापस सीमा हैदर को पाकिस्तान आने के लिए कह रहे हैं।
वही सीमा हैदर वापस पाकिस्तान जाना ही नहीं चाहती है। वह अपने प्रेमी सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत आने से पहले सीमा ने 70 हजार पाकिस्तानी रुपये ( 20 हजार भारतीय रूपये) में एक मोबाइल खरीदा था। सीमा ने यूपी एटीएस टीम को मोबाइल खरीदने की जानकारी दी है।
Seema haider: कौन है सीमा हैदर ?
सीमा हैदर पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की हैं, जो अब हिंदू लड़के से विवाह करने के बाद हिंदू बन चुकी हैं। इनके पिता जी का नाम गुलाम रजा रिंद है और इनका एक भाई भी है जो कि पाकिस्तान की आर्मी में है। सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है।
इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि सीमा हैदर भारत-पाकिस्तान की जासूस बनकर आई हुई है। बता दें कि एटीएस की टीम सीमा और सचिन से और सचिन के पिता नेत्रपाल से नोएडा में स्थित कार्यालय पर अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। और कई बड़े खुलासे देखने को मिल रहे है।
Seema Haider Love Story: कैसे और कब मिले सचिन और सीमा?
Seema Haider News: पाकिस्तान की सीमा हैदर और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की कहानी में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। PUBG खेलते हुए 2019 में सीमा और सचिन को प्यार हुआ। जिसके बाद सीमा मई 2023 में नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में आ गई और सचिन मीणा की पत्नी बनकर रहने लगी।
गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने भारत की ( सरकार मोदी सरकार ) से सीमा हैदर और अपने चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की गुजारिश की थी। लेकिन सीमा हैदर ने मना कर दिया और वह बोली की उसे अब पाकिस्तान में न भेजा जाय, उसे भारत में सचिन के साथ ही रहना है।