Seema Haider movie offer latest news: सीमा हैदर को मिला फिल्मों का ऑफर हीरोइन बनेंगी सीमा, मिला 6 लाख नौकरी का ऑफर !

Seema Haider movie offer latest news: अपने प्यार को पाने के लिए अपने चार बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। लेकिन अब सीमा हैदर को लेकर को बड़ी खबर सामने आ रही है। सीमा और सचिन को अब फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। हालांकि इस प्रोड्यूसर ने ये साफ कर दिए हैं कि सीमा हैदर जिस गैरकानूनी तरीके से पकिस्तान से भारत आई हैं, वो उसका समर्थन नहीं करते है।

Seema Haider movie offer latest news

Seema Haider movie offer: सीमा हैदर को मिला फिल्मों का ऑफर हीरोइन बनेंगी सीमा!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

जी हां दोस्तों आपको बता दें कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। हालांकि ये फिल्म उनकी लव स्टोरी पर नहीं बल्कि राजस्थान में टेलर कन्हैया लाल साहू के मर्डर पर आधारित है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कुछ दिन पहले सचिन-मीणा के घर में आर्थिक तंगी आ गई थी, इन्टरव्यू चलते उनका परिवार काम नहीं कर पा रहा, जिसके चलते उन्हें आर्थिक समस्याएं आ रही थीं।

सीमा हैदर से संबंधित लेटेस्ट खबर 

Seema Haider movie offer latest news
सीमा हैदर बनेगी हीरोइन

इसके बाद कई लोगों ने सचिन और सीमा की मदद के लिए आगे आए। किसी ने उन्हें नौकरी का ऑफर दिया, तो वहीं जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने तो उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ही ऑफर दे दिया।अमित जानी उदयपुर में हुई टेलर कन्‍हैया लाल साहू के मॉर्डर पर एक फिल्म ‘अ टेलर मर्डर स्टोरी’ बना रहे है, जो इसी साल 2023 में रिलीज हो सकती है।

Seema Haider movie offer latest news

// यह भी पढ़े //

Seema Haider Latest News: किस प्रोड्यूसर ने दिया सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर ?

मेरठ निवासी जाने माने प्रड्यूसर अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन मीणा को अपने फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया है। ताकि वो काम करके अपना जीवन यापन कर सकें और अपने बच्चो को पढा लिखा सके।इसी फिल्म में वो चाहते हैं कि सीमा हीरोइन का रोल निभाए। हालांकि अमित की इस फिल्म में हीरो कौन होगा, इस पर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि प्रोड्यूसर ने ये साफ कर दिए हैं कि सीमा हैदर जिस गैरकानूनी तरीके से भारत आई हैं, वो उसका समर्थन नहीं करते है।

Seema Haider movie

// यह भी पढ़ें //

सीमा हैदर से संबंधित लेटेस्ट खबर 

One thought on “Seema Haider movie offer latest news: सीमा हैदर को मिला फिल्मों का ऑफर हीरोइन बनेंगी सीमा, मिला 6 लाख नौकरी का ऑफर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join